Tokyo olympics: रवि कुमार दहिया ने रेसलिंग में जीता सिल्वर मैडल

नई दिल्ली। 5 अगस्त
5 अगस्त का दिन भारत के लिए शानदार साबित हो रहा है। दरअसल, सुबह-सवेरे खबर आई कि ‘टोक्यो ओलंपिक’ में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर के 41 साल बाद कोई पदक (कांस्य पदक) अपने नाम किया, वहीं अब 23 वर्षीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल पाकर देश का मान बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर सिल्वर ट्रेंड हो रहा है, जिसके साथ भारतीय रवि की जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं।
बता दें, पहलवान रवि को खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह वह सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन गए हैं।