शराब के नशे में सांप से खेलना पड़ा महँगा, व्यक्ति की हुई मौत

28 सितंबर। चम्बा
जिला चम्बा के करवाल के गांव संधवार के एक व्यक्ति को शराब के नशे में सांप से खेलना महँगा पड़ा। व्यक्ति ने शराब के नशे में सांप को पकड़ लिया, जिसके बाद वह जबरदस्ती उस सांप से कभी अपने हाथ और कभी सर और मुंह में डंक मरवाने लगा, जिसके कुछ समय बाद उस व्यक्ति के शरीर में जहर फैलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति का नाम देवो था और उसकी उम्र 38 वर्ष थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार शाम 38 वर्षीय देवो नशे में धुत था, और उसने नशे नशे में उस सांप को पकड़ लिया, उसके बाद वह जबरदस्ती सांप से अपने शरीर पर डंक मरवाने लगा, इस बीच सांप ने देवो के जीभ पर डंक मार दिया, लेकिन तब भी उसने सांप को नहीं छोड़ा। नशे में धुत व्यक्ति ने सांप को छोड़ा तब तक जहर उसकी जीभ में फैल चुका था जिससे उसकी जीभ में काफी सूजन आ गई थी।