सुरेंद्र शर्मा ने संभाला डीएसपी नूरपुर का कार्यभार, नशा माफिया के खिलाफ मिशन मोड पर करेंगे काम

4 सितंबर। नूरपुर
नूरपुर में सुरेंद्र शर्मा ने बतौर डीएसपी अपना कार्यभार संभाल लिया है। डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि नूरपुर में नशा माफिया के खिलाफ पुलिस मिशन मोड पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनपर कारवाई की जाएगी। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि नूरपुर पुलिस द्वारा जो अभियान चलाए गए हैं उन्हें वैसे ही चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नूरपुर में इससे पहले आईपीएस अशोक रत्न बतौर डीएसपी तैनात थे और उन्हीं के नियमों का पालन करते हुए कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों को समय पर न्याय मिले और उन्हें सुरक्षा मिले। इसके अतिरिक्त पुलिस और जनता में तालमेल बनाने का भी प्रयास किया जाएगा, जिससे आम जनता के मन मे पुलिस के प्रति कोई झिझक ना रहे। उन्होंने कहा कि नूरपुर में होने वाले अवैध खनन पर भी उनकी नजर रहेगी साथ ही ट्रैफिक नियमों को भी सख्ती से लागू किया जाएगा। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि नशे के मामलों में लोगों के सहयोग की जरूरत रहेगी, इसलिए लोग पुलिस का साथ दें। उन्होंने कहा कि अगर निचले स्तर पर पुलिस किसी आदमी की सुनवाई नही कर रही है तो लोग उनसे किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं।