धर्मशाला में पैराग्लाइडर से गिरा युवक, हुई मौत

16 अक्तूबर। धर्मशाला
पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर धर्मशाला के इन्द्रूनाग में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक युवक पैराग्लाइडर से गिरकर घायल हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार धर्मशाला के इन्द्रूनाग में पैराग्लाइडर टेक ऑफ के दौरान कंड निवासी 35 वर्षीय युवक का हाथ ग्लाइडर में फंस गया। इस वजह से युवक पायलट के साथ ही हवा में लटक गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद युवक का हाथ ग्लाइडर से छूट गया और कई फुट नीचे सीधा जमीन पर गिरा। हादसे में घायल युवक को जब तक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इस बारे एसपी कांगड़ा खुशाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक पैराग्लाइडर से गिर कर घायल हो गया है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में सुरजीत सिंह निवासी गांव डियूर कंड धर्मशाला का रहने वाला था और यह बतौर हेल्पर पैराग्लाइडर्स को उड़ान भरने में मदद करता था। उन्होंने बताया कि सुबह जब पायलट ने उड़ान भरी तो इसका हाथ ग्लाइडर में फंस गया जिस वजह से यह भी हवा में लटक गया और हाथ छूटने की वजह से यह नीचे गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।