बिना हेलमेट पुलिस कर्मचारी का कटा चालान, एसपी बोले कानून सबके लिए बराबर

10 अक्तूबर। धर्मशाला
जिला मुख्यालय धर्मशाला में पिछले दिनों बिना हेलमेट बाइक पर सवार पुलिस कर्मचारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी कांगड़ा ने इस मामले में संज्ञान लिया है। इस मामले में पुलिस ने चालान काटा है। एसपी कांगड़ा ने अपने ऑफिशियल पेज पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि फेसबुक पर एक फोटो वायरल किया गया है जिसमे एक पुलिस कर्मचारी बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठा है। इस फोटो में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस कर्मचारी का चालान किया गया है। उन्होंने लिखा कि कानून सबके लिए बराबर है जो कोई इसका उल्लंघन करता हुआ मिलेगा उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद कांगड़ा पुलिस को ट्रोल किया जा रहा था। मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा ने इस मामले में कारवाई की है।