नूरपुर में बीडीसी सीट के लिए 64.68 फीसदी मतदान, 4 अक्तूबर को निकलेगा परिणाम

1 अक्तूबर। नूरपुर
पंचायत उपचुनाव के तहत शुक्रवार को नूरपुर ब्लॉक में लोगों ने बीडीसी की एक सीट के लिए मतदान किया। नूरपुर ब्लॉक के वार्ड नम्बर 17 जाच्छ वार्ड से खाली हुई सीट पर यह मतदान हुआ। इस दौरान कुल 64.68 फीसदी मतदान हुआ। बीडीसी चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा कमनाला, जाच्छ और जसूर में कुल 21 पोलिंग बूथ बनाये गए थे। तहसीलदार एवं एआरओ सुरभी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीडीसी की सीट के लिए कुल 5274 मत थे जिसमें से 2884 लोगों ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि 3 बजे तक हुई वोटिंग के बाद मतपेटियां सुरक्षित रख दी हैं और 4 अक्तूबर को मतों की गिनती की जाएगी। बता दें कि यह सीट महिला आरक्षित थी और यहां तीन प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें से एक कांग्रेस, एक बीजेपी समर्थित प्रत्याशी थी जबकि एक आजाद प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरी थी। भाजपा ये लिए यह चुनाव साख का सवाल इसलिए भी बन गया है क्योंकि यहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी एससी मोर्चा के पदाधिकारी की पत्नी है। ऐसे में अगर सत्तासीन भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ता है तो नूरपुर भाजपा के लिए एक जोरदार झटका होगा।